संपर्क करें

I hereby authorize HDFC Mutual Fund and/or its authorized service provider(s) to contact me. This will override any NDNC registration made by me.

एसआईपी - सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

एसआईपी क्या है?

एसआईपी या सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक प्लान है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति किसी म्यूच्यूअल फंड में नियमित अंतरालों पर (मासिक/तिमाही) एक छोटी सी रकम निवेश कर सकता है.

एसआईपी के निवेश अवधि के दौरान आपके निवेश की लागत का औसतीकरण करता है तथा आप अपनी सुविधाजनक राशि तथा निवेश बारंबारता चुन सकते हैं.

एसआईपी कैलकुलेटर

आपका सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

मासिक एसआईपी राशि

0
50,000

रिटर्न की अनुमानित दर (p.a.)

0

30%

निवेश की अवधि

0

30yrs

आपका निवेश:

आपके एसआईपी निवेश का भविष्य मूल्य:

एसआईपी कैसे काम करता है?

  • हर महीने/तिमाही में एक निश्चित राशि (एसआईपी के शुरू में निवेशक द्वारा तय की गयी) को निवेशक के बैंक अकाउंट से काटा जाता है और म्यूच्यूअल फंड की चुनी हुई स्कीम में उसका निवेश किया जाता है.
  • जब भी किसी राशि का निवेश किया जाता है, स्कीम के यूनिट्स (एनएवी के अनुसार) निवेशक को आबंटित किए जाते हैं.
  • आपकी निवेश राशि को समान किश्तों में विभाजित किये जाने के कारण आपका निवेश मार्किट के उतार-चढ़ावों का औसत होता है और उससे आपके निवेश की लागत का औसतीकरण होता है.
  • निवेशक जब चाहे, यूनिट्स को रिडीम (नकदीकरण) कर सकता है या दूसरी स्कीम में स्विच आउट कर सकता है. (कृपया स्कीम से संबंधित कागजात को पढ़ लें. क्योंकि कुछ म्यूच्यूअल फंड स्कीमों में एक निर्धारित लॉक-इन अवधि रखी जाती है).

एसआईपी के फायदे

save-tax

आप हर महीने रु.500 जितनी एक छोटी सी एसआईपी शुरू कर सकते हैं. निवेश के लिए आप मासिक या तिमाही बारंबारता चुन सकते हैं. कुछ म्यूच्यूअल फंड्स दैनिक एसआईपी की सुविधा भी प्रदान करते हैं.

capital-img

आप छोटी राशियों में, नियमित रूप से लम्बी अवधि के लिए निवेश करके अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने की क्षमता पाते हैं.

shortest-img

एसआईपी आपको मार्किट में निवेश करने के सही समय का इंतजार करने की दुविधा से छुटकारा दिलाती है.

transparency-img

एसआईपी नियमित अवधियों पर एक निश्चित राशि का निवेश कराते हुए आपको एक आर्थिक अनुशासन की राह पर ले जाती है. आप जल्दी शुरुआत करके, एक छोटी सी रकम का निवेश करके भी वक़्त के साथ एक अच्छी-खासी पूँजी बना सकते हैं, जिससे आप अपने आर्थिक लक्ष्यों को पा सकते हैं.